जानिए, क्यों नाचने लगे CM Shivraj Singh Chouhan, ये नहीं देखा तो क्या देखा - शिवराज सिंह चौहान का डांस देखिए
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीराजपुर । क्या आपने अपने मुख्यमंत्री (Cm Shivraj Singh Chouhan) को नाचते (Dance Of Shivraj Singh Chouhan) हुए देखा है. नहीं देखा तो आज देख लीजिए. सीएम शिवराजसिंह चौहान अलीराजपुर(Alirajpur) जिले के दौरे पर हैं. वे जन दर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां वे जगह जगह जनता से मिल रहे हैं. उनसे बात कर रहे हैं. इसी दौरान वे जोबट विधानसभा क्षेत्र(Jobat Assembly Seat) में पहुंचे, यहां उपचुनाव (Bye Election) होना है. ऐसे में वे वोटर्स को लुभाने में लगे हैं. इसी दौरान एक कार्यक्रम में वो खुद भी झूमने लगे. जनता के बीच शिवराज भी जमकर नाचे.