खेत में बच्चों ने लहराया तिरंगा, गाया वंदे मातरम, देखें वीडियो - Children celebrated Independence Day in Khategaon
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास- कोरोना संकट काल में जब देश में किसा तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो रहा है, ऐसे में इस बार स्कूलों में बच्चों के बिना ही झंडा वंदन हो गया. लेकिन देवास के खातेगांव में कुछ ऐसे बच्चे भी हैं, जिन्होंने स्कूल न बुलाए जाने पर खेत में ही झंडावंदन किया और वंदे मातरम गाया.