मछली के जाल में फंसा अजगर, फिर जो हुआ... Video देखें - अजगर का रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
छिन्दवाड़ा। माचागोरा डैम के केचमेंट एरिया बोहनाखैरी में मछली पकड़ने गए मछुआरों के उस समय होश उड़ गए, जब उनके जाल में मछली की जगह एक अजगर फंस गया. अचानक अजगर को देखकर सभी मछुआरे घबरा गए और भाग खड़े हुए. इसकी सूचना बाद में सर्पमित्र को दी गई. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सर्पमित्र हेमंत गोदरे ने जाल काटकर अजगर को बाहर निकाला.