कला विविधताओं के कार्यक्रम 'गमक' में लता मुंशी ने दी भरतनाट्यम की प्रस्तुति - bhopal news
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। संस्कृति संचनालय मध्य प्रदेश द्वारा मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में 29 सितंबर से 11 अक्टूबर 2020 तक आयोजित कला विविधताओं का प्रदर्शन किया जा रहा है. गमक के पांचवें दिवस पर वरिष्ठ भरतनाट्यम नृत्यांगना डॉक्टर लता सिंह मुंशी और उनकी शिष्या आरोही मुंशी एवं रिया झा द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुति हुई.
Last Updated : Oct 4, 2020, 12:02 PM IST