लगातार बारिश से राहतगढ़ वाटरफॉल शबाब पर, वन और पर्यटन विभाग कर रहा विकास - सागर अपडेट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। बुंदेलखंड इलाके में पिछले 10 दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. बारीश एक से बढ़कर एक प्राकृतिक मनोहारी दृश्य देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के राहतगढ़ कस्बे में बीना नदी पर जलप्रपात अपने शबाब पर आ गया. प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर राहतगढ़ इलाके में जलप्रपात मनोहारी दृश्य देखने के लिए पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं और मौसम का आनंद भी ले रहे हैं. पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने राहतगढ़ वाटरफॉल का दौरा कर निर्देश दिए कि राहतगढ़ वाटरफॉल का विकास इस प्रकार किया जाएगा. फिलहाल वन विभाग द्वारा राहतगढ़ वाटरफॉल के यहां गेट निर्माण ,पैगोडा निर्माण एवं प्रगति पथ 250 मीटर बनाया जा रहा है.
Last Updated : Jul 28, 2021, 6:27 PM IST