पेड़ पर चढ़कर आशा- ऊषा कार्यकर्ताओं का अनोखा विरोध प्रदर्शन, आत्महत्या की धमकी - tree climbing performance
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड में मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का आंदोलन 26वें दिन से जारी रहा. यह आंदोलन अब एक अलग रूप ले चुका है. भिंड जिला अस्पताल परिसर में बैठी आशा-ऊषा और सहयोगिनी कार्यकर्ताओं ने स्थायी और शासकीय कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग को लेकर पेड़ पर चढ़कर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही भूख हड़ताल की घोषणा करते हुए मांगे पूरी ना होने पर आत्मदाह की भी धमकी दी है. कोरोना काल में गांव-गांव जाकर सर्वे करने वाली आशा- ऊषा सहयोगी और कार्यकर्ताएं बीते एक जून से धरने पर बैठी है. लेकिन अब तक सरकार की ओर से उन्हें आश्वासन नहीं मिला है और ना ही उनकी मांगों को माना गया है. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने पेड़ पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया.