मंत्री जीतू पटवारी के जिले में न्याय यात्रा की शुरुआत, अतिथि विद्वान कर रहे नियमितीकरण की मांग - Guest Scholar
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के प्रभार वाले जिले देवास जिले देवास से अतिथि विद्वानों ने न्याय यात्रा की शुरुआत की है. अतिथि विद्वान कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी से निराश और नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. न्याय यात्रा की अगुवाई कर रहे अतिथि विद्वान डॉ. नगीन खेरदे और डॉ. डालूराम यादव का कहना है कि न्याय यात्रा में महिला अतिथि विद्वान साथियों ने बखूबी मोर्चा संभाला है.