भूमाफिया ने करोड़ों रुपए की जमीन पर किया अतिक्रमण, प्रशासन ने चलायी जेसीबी - मुरैना प्रशासन
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। मध्यप्रदेश की सरकार भू-माफिया और रेत माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुटी हुई है. उसी क्रम में मुरैना जिले में करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा किए चार भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 12 बीघा जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराया है. जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ से अधिक की बताई जा रही है. सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को पुलिस और प्रशासन ने जेसीबी जेसीबी की मदद से धराशायी कर दिया है. भू माफियाओं के खिलाफ जौरा थाना पुलिस तहसीलदार के प्रतिवेदन के बाद मामला दर्ज करेगी.