ऑफिस में घुसकर मालिक के साथ मारपीट, नौकरी से निकालने पर युवक ने लिया बदला - Company Owner beat
🎬 Watch Now: Feature Video
एक निजी कंपनी के मालिक ने युवक को नौकरी से निकाल दिया. इस बात से नाराज युवक और उसके हथियारबंद साथियों ने मालिक के साथ मारपीट कर दी. इतना ही नहीं आरोपियों ने फायरिंग की और ऑफिस के बाहर वाहनों के साथ तोड़फोड़ की. जिसके बाद फायरिंग, तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले बदमाश फरार हो गए. मुरार थाना क्षेत्र के डीडी नगर में रहने वाले अनूप राजावत का एक निजी कंपनी का दफ्तर है. एक दिन पहले अनूप राजावत ने अपने दफ्तर में काम करने वाले नीरज राणा को नौकरी से निकाल दिया था. जिससे नाराज आरोपी नीरज राणा, आदत राणा सहित 12 से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने दफ्तर में घुसकर कंपनी के मालिक अनूप राजावत और मुरारी कुशवाह के साथ मारपीट की. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
Last Updated : Jun 14, 2021, 5:18 PM IST