देवास: मकान की दीवार ढहने से 7 वर्षीय बच्ची गंभीर घायल, गुस्से में ग्रामीण - wall of a house fell in rain
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। जिले के बागली में दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों से निकलने वाली सभी नदी, नाले उफान पर हैं. इसी दौरान बागली के पास बेहरी गांव में एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई. जिसकी चपेट में एक सात वर्षीय बच्ची आ गई. बच्ची के सिर में गंभीर चोट आई हैं. बेहरी गांव के पास से गुजरने वाले नदी और सभी नाले उफान पर थे, जिसके कारण घायल बच्ची को हॉस्पिटल नहीं ले जाया जा सका. काफी जतन के बाद जब कोई हल नहीं निकला तो स्थानीय गांव के डॉक्टर से ही बच्चे का प्राथमिक उपचार किया गया. इसी दौरान ग्रामीणों ने मांग की है कि बेहरी और बागली के बीच की नदी पर जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण किया जाए.