Rangpanchami 2022: दो साल बाद रंग पंचमी पर बरसे रंग, प्राकृतिक रंगों और टेसू के फूलों से खेली गई होली - rang panchami crowd of happiness in mp

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 22, 2022, 5:58 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

सागर/छिंदवाड़ा/ग्वालियर। दो साल बाद एमपी में रंग पंचमी का त्योहार दोगुने उत्साह के साथ मनाया गया. रंग पंचमी पर निकलने वाले चल समारोह में इस बार 300 किलो भगवा गुलाल हुरियारों पर बरसाया गया. चल समारोह में डीजे और ढोल नगाड़े के धुन पर लोग जमकर थिरके. वहीं रंग पंचमी के चल समारोह में हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े हर वर्ग का व्यक्ति शामिल हुआ. छिंदवाड़ा में रंग पंचमी के इस कार्यक्रम में सभी राजनीतिक पार्टी के लोग शामिल हुए. सागर में ऐतिहासिक बिहारी जी सरकार मंदिर में रंग पंचमी का विशेष आयोजन किया गया. इस आयोजन में बिहारी जी सरकार के भक्त काफी संख्या में जुटे. बिहारी जी सरकार के मंदिर में प्राकृतिक रंगों और टेसू के फूलों की होली खेली गई. ग्वालियर में भी भगवान अचलनाथ पालकी में बैठकर भक्तों के साथ होली खेलने के लिए शहर के भ्रमण पर निकले. इनको लेकर मंदिर प्रबंधन ने व्यापक इंतजाम किए. बैंड बाजों के साथ फूल गुलाब और छप्पन भोग तैयार किए गए. (Rangpanchami celebration in Chhindwara) (Hurriyars in Gwalior on Rangpanchmai occassion) (Rangpanchami in MP)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.