मुरैना में गेंहू की फसल में लगी आग, लाखों का नुकसान - मुरैना में शॉर्ट सर्किट
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। मुरैना जिले में शॉर्ट सर्किट से खेतों में खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गई. इस आगलगी में करीब आधा दर्जन किसानों की फसल राख हो गई. घटना बानमोर थाना क्षेत्र स्थित नयागांव की बताई गई है. ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. आगजनी से लाखों रुपये का नुकसान होने का आंकलन किया गया है. वहीं, राजस्व विभाग की टीम भी किसानों के हुए नुकसान का आंकलन करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि मुरैना जिले के बानमोर थाना क्षेत्र की जद में आने वाले नयागांव हार में विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी खेत में गिरी, जिससे खेत में खड़ी गेंहू की फसल ने आग पकड़ लिया.