मदरसे में दर्ज हैं कई हिंदू बच्चों के नाम, रिकॉर्ड दिखाकर हो रही सरकारी खजाने की लूट, जानें कहां का है मामला - विदिशा मदरसा फर्जीवाड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। मदरसे में हिंदू बच्चों के पढ़ने और कुछ बच्चों के नाम एकसाथ 2 संस्थाओं लिखे जाने का मामला सामने आया है. जहां करीब 13 बच्चों के नाम बरकतउल्लाह मदरसा मे लिखे होने की बात सामने आई है. एक एनजीओ संचालक ने इन्ही बच्चों के नाम तोपपुरा स्कूल में लिखवाए थे. समग्र आईडी के जरिए जब बच्चों की मैपिंग की गई तब ऐसे 13 बच्चों के नाम मदरसे में लिखे होने की जानकारी सामने आई जो मदरसे में मिले ही नहीं (Vidisha Madarsa Froud Case) में भी नहीं मिले. एनजीओ संचालक मनोज कौशल ने आरोप लगाते हुए बताया कि फर्जी एडमिशन के जरिए और हिंदू बच्चों के नाम से मदरसों में शासन से प्राप्त होने वाली राशि ली जा रही है. इस मामले को लेकर एनजीओ संचालक ने जांच की मांग की है. वहीं,मदरसा की संचालक मनजीत कपूर जो कि महिला है ने बताया कि पिछले कई सालों से शासन से किसी प्रकार की मदद नहीं मिली है. केवल मध्यान्ह भोजन से संबंधित राशि मामूली रूप से आती है. हिंदू बच्चों के मदरसे में हुए एडमिशन को लेकर मदरसा संचालिका का कहना है कि ने बताया कि 3 साल पहले सुरेश आर्य नाम का एक शिक्षक हमारे मदरसे में शिक्षण का कार्य करता था उसी ने इन बच्चों का एडमिशन किया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST