बाघिन 'मछली' तीन शावकों के साथ, जंगल सफारी के दौरान जिप्सी के पीछे कहां जा रही - जिप्सी के पीछे बाघिन
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 18, 2023, 3:22 PM IST
नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. साथ ही अन्य वन्य जीव भी एसटीआर क्षेत्र में बढ़े हैं. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें तीन शावकों के साथ एक बाघिन जंगल की पगडंडी पर चहलकदमी करती हुई दिखाई दे रही है. ये वीडियो शनिवार का है. शनिवार को जंगल सफारी के दौरान पहुंचे पर्यटको ने पूरा नज़ारा अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो चूरना रेंज का है. जहां जंगल सफारी के दौरान बाघिन मछली अपने तीन शावकों के साथ चहलकदमी करते हुए दिखाई दी. बाघिन मछली आगे-आगे चल रही है और बाघिन के पीछे-पीछे तीन शावकों के साथ में अपने अंदाज में चहलकदमी करते हुए दिखाई दे रही है.