VK Singh Visit Ujjain: महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, मंदिर की चौखट से किए बाबा के दर्शन - वीके सिंह ने बाबा महाकाल के दर्शन किए
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 14, 2023, 6:49 PM IST
उज्जैन। केंद्रीय राज्य मंत्री व रिटायर्ड जनरल वीके सिंह गुरुवार को एमपी दौरे पर आए. जहां पहले केंद्रीय मंत्री इंदौर पहुंचे. वहीं इसके बाद वीके सिंह उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर नंदी हॉल से श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये. दरअसल, गर्भ गृह में प्रवेश बंद होने के चलते वीके सिंह ने भगवान महाकाल के चौखट से दर्शन कर आशीर्वाद लिया. बता दें केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के साथ इंदौर के सांसद शंकर लालवानी मौजूद रहे. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन ने समिति की ओर से रिटार्यड जनरल वीके सिंह व सांसद शंकर लालवानी को भगवान का चित्र, उत्तरीय वस्त्र व प्रसाद भेंट कर सम्मान किया. उज्जैन आने से पहले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह इंदौर पहुंचे थे. जहां उन्होंने कश्मीर के अनंतनाग में हुई आतंकवादी घटना के पीछे पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया. जहां उन्होंने कहा कि इस तरह की आतंकवाद की घटनाओं को रोकने के लिए पाकिस्तान का बर्बाद होना जरुरी है.