Tiger Cub Died: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मादा बाघ शावक की हुई मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान - उमरिया लेटेस्ट न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : May 19, 2023, 10:08 AM IST

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मादा बाघ शावक की मौत का मामला सामने आया है. घटना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के महामन बीट के झोरझोरा कुण्ड के पास की है. वाटरहोल चेकिंग के दौरान परिक्षेत्र सहायक व बीटगार्ड को मृत अवस्था में शावक का शव मिला. शावक के गले व पीठ पर दांतो के गहरे घाव के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, उक्त स्थल पर जब वाटरहोल चेकिंग के दौरान परिक्षेत्र सहायक गोहड़ी, बीटगार्ड पहुंचा तो उसने देखा कि मादा शावक का शव पड़ा हुआ है. घटना की सूचना तत्काल सक्षम अधिकारियों की दी गई और सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर स्नीफर डॉग एवं मेटल डिटेक्टर द्वारा सर्च कराया गया. साथ ही हाथियों के दल ने घटनास्थल के आसपास का निरीक्षण किया तो पाया गया कि घटनास्थल से महज 150 मीटर की दूरी पर बाघ बजरंग आराम फरमा रहा है. ऐसी आशंका है कि बाघ बजरंग जब झोरझोरा कुण्ड के पास अपनी टेरिटरी की निगरानी के बाद वाटरहोल की तरफ पहुंचा तो वहां एक 8 से 9 माह का मादा बाघ शावक पानी पी रहा था, जिसे देखकर बजरंग ने अटैक कर दिया और मौत के घाट उतार दिया होगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.