उज्जैन में महिलाओं ने शराब ठेकेदार की गाड़ी में की तोड़फोड़, देखें लाइव वीडियो - उज्जैन शराब ठेकेदार
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। शहर में शराब की नई दुकान खोले जाने का जमकर विरोध हो रहा है. यहां महिलाएं, बच्चे और पुरुष सड़क पर उतर आए हैं. जैसे ही शाम हुई और शराब ठेकेदार ने अपनी गाड़ी मंगवाई उस दौरान प्रदर्शन कर रही महिलाएं आक्रोशित हो गईं. महिलाओं ने गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी और कहा कि यहां शराब की दुकान खुली तो उग्र आंदोलन होगा. महिलाओं का कहना है कि, "यहां पर शराब की दुकान खुलने से आए दिन हंगामा होगा और मोहल्ले में रहने वाले बच्चों पर गलत असर पड़ेगा." जानकारी के बाद जीवाजीगंज थाना पुलिस और नायाब तहसीलदार मौके पर पहुंचे. महिलाओं को आश्वासन देकर मामला शांत कराया गया. आपको बता दें, एक दिन पहले इंदौर रोड स्थित महामृत्युंजय द्वार के पास भी नई शराब की दुकान खोलने की तैयारी की जा रही थी. इसका भी विरोध करते हुए महिलाओं ने दुकान में तोड़फोड़ की थी.