युवती के साथ की थी छेड़खानी,आरोपी के घर चला मामा का बुलडोजर - उज्जैन आरोपी के घर चला मामा का बुलडोजर
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। थाना चिमनजगंज में छेड़खानी, चाकूबाजी और मारपीट मामले में पुलिस प्रशासन लगातार एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. ताजा मामला कानीपुरा मार्ग स्थित तिरुपति गोल्ड कॉलोनी का है, जहां बदमाश आशीष रघुवंशी के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई(Ujjain badmash house bulldozer ran). दरअसल एक सप्ताह पहले कॉलोनी के ही कुछ बदमाशों ने यहां रहने वाली एक युवती से छेड़छाड़ की थी. इसको लेकर परिवार वालों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी, जिसके बाद बदमाशों ने इसका विरोध करते हुए युवती के घर पर पत्थर फेंके और हमला कर दिया था. बदमाशों ने घर में घुस कर परिवार की महिलाओं से भी मारपीट की थी, जिसमें युवती की नाक की नली फट गई थी. सीएसपी सचिन परते ने जानकारी देते हुए कहा कि, चिमनगंज थाना मामले में युवती का अभी उपचार जारी है. घर वालों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है, बदमाशों में से 7 को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद प्रशासन ने अपराधियों के घरों को जमींदोज कर दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST