टीकमगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष के घर भीख मांगने पहुंचे भाजपा पार्षद, जानिए क्या है मामला - नपा और भाजपा पार्षद के बीच टीकमगढ़ में हंगामा
🎬 Watch Now: Feature Video
टीकमगढ़। जिले में एक बार फिर भाजपा पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा पार्षद एकजुट होकर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार के घर शहर में विकास कार्यों के लिए भीख मांगने पहुंचे, इस दौरान भाजपा पार्षदों ने अध्यक्ष के घर के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया. बता दें कि भाजपा पार्षद अभिषेक खरे ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अध्यक्ष और सीएमओ पर विकास कार्यों की अनदेखी के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि "शहर के कई इलाकों में पीने के पानी की समस्या है. अध्यक्ष और सीएमओ को पाइपलाइन विस्तार के लिए ज्ञापन सौंपा गया है, इसके बावजूद पाइपलाइन नहीं बिछाई गई". शुक्रवार को इसी मुद्दे को लेकर भाजपा पार्षद भीख मांगने निकले और उन्होंने कहा कि जन सहयोग से जो राशि एकत्रित होगी उससे जल संकट वाले इलाकों में पाइपलाइन डाली जाएगी. इस अभियान की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार के घर से की गई, इस दौरान अध्यक्ष रोटी और अचार लेकर घर से बाहर निकले, यह देख भाजपा पार्षद गुस्से में आ गए और उन्होंने कहा कि हम विकास कार्यों के लिए राशि जुटा रहे हैं, इसके लिए हम सभी पार्षद अपना वेतन दान करेंगे.