सिंगरौली में रेत माफियाओं की दबंगई, ट्रैक्टर पर लटके SI को कई किलोमीटर तक घसीटा - मध्य प्रदेश में अवैध खनन
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। जिले में पुलिस प्रशासन के द्वारा अवैध रेत परिवहन पर लगातार नकेल कसने का काम किया जा रहा है. गुरुवार के दिन जियावन थाना पुलिस टास्क फोर्स को मिली सूचना पर SI प्रदीप सिंह कुछ पुलिस कर्मियों के साथ रेही में अवैध रेत लादे 2 ट्रैक्टरों को रोकने गए थे. इसी दौरान 1 ट्रैक्टर चालक प्रवेश गुर्जर ने एसआई पर ट्रैक्टर दौड़ा दिया, इस घटना में एसआई प्रदीप सिंह वाहन पर लटक गए, लेकिन ट्रैक्टर चालक ने वाहन नहीं रोका. ट्रैक्टर चालक कई किलोमीटर तक इसी हालत में वाहन को दौड़ाता रहा. गनीमत रही कि SI की जान बच गई. वहीं, इस घटना में थाना प्रभारी जीयावन को भी चोट आई है. फिलहाल पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अवैध रेत परिवहन में संलिप्त बेखौफ माफियाओं के गिरोह में से कुछ लोगों को पकड़ लिया है और कुछ लोगों के खिलाफ सक्रियता से कार्रवाई कर रही है.