सिंगरौली में हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, चाचा और चचेरे भाई की बोलेरो से कुचलकर की थी हत्या - सिंगरौली में चाचा और चचेरे भाई की हत्या
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। जिले में चाचा और चचेरे भाई की बोलेरो से कुचलकर हत्या करने वाले आरोपी के घर को प्रशासन ने शुक्रवार को बुलडोजर से गिरा दिया. घटना गुरुवार की है जब जबलपुर निवासी छोटे केशरी, अपने बेटे सचिन के साथ सिंगरौली के तेलाई गांव निवासी बड़े भाई इंद्रभान से उधारी के रुपए वापस लेने आए थे. इस दौरान दोनों में विवाद हो गया और मामला हत्या तक पहुंच गया. आरोपी अजय गुप्ता ने बोलेरो चढ़ाकर अपने चाचा और चचेरे भाई की हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवा दिया है. इस मौके पर एसपी यूसुफ कुरैशी भी मौजूद थे जिनके निर्देश पर ये काम किया गया.