गुंजारी नदी में पलटा लोडिंग वाहन, चालक ने ऐसे बचाई अपनी जान, देखें VIDEO - शिवपुरी सड़क हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने बाली गुंजारी नदी के रपटे पर एक लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, राहत की बात है कि चालक ने लोडिंग वाहन से कूद कर अपनी जान बचा ली. मिली जानकारी के अनुसार रात 10-11 बजे के लगभग लोडिंग वाहन को वाहन मालिक ने अपने साथियों की मदद से धक्का देकर वाहन को चालू करने का प्रयास किया, इस दौरान गाड़ी चालू नहीं हुई और वाहन के ब्रेक न लगने के कारण वाहन शीतला माता मंदिर के रास्ते पर स्थित गुंजारी नदी के ऊपर रपटे से पलटकर नदी में जा गिरा. हालांकि मौका रहते वाहन चालक ने लोड़िंग से कूदकर अपनी जान बचाई. गनीमत यह रही कि कोई सामने से वाहन या बाइक चालक नहीं आ रहा था, नही तो बड़ी घटना भी घट सकती थी. फिलहाल नदी में पलटे हुए वाहन को आज सुबह क्रेन की मदद से निकाला गया है.