शिवपुरी में पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की फैक्ट्री, 1 आरोपी गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया चार्ज संभालने के बाद ऐक्शन में नजर आ रहे हैं. एसपी ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खनियाधाना क्षेत्र के नदनवारा में बगदर नदी किनारे यूरिया से बनने वाली अवैध शराब की फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारकर कार्रवाई की. इस दौरान 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को देख कर 2 लोग मौके से भाग निकले. खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि "उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि चार्ली (पुत्र साहब सिंह ठाकुर), प्राण सिंह (पुत्र कल्याण सिंह), और अवधेश (पुत्र खुमान सिंह) अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री को संचालित कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस बल मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचा और देखा कि 2 भाट्ठियों में आग की लपटें उठ रही थीं. इस दौरान जब पुलिस थोड़ा आगे बढ़ी तो वहां पर 3 लोग बैठे थे और शराब बना रहे थे. पुलिस को देखते तीनों भाग निकले. पुलिस ने पीछा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया." आरोपी के कब्जे से 3 प्लास्टिक की कैन में करीब 50-50 लीटर कुल 150 लीटर हाथ भट्टी की बनी हुई कच्ची शराब मिली है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपये है.
TAGGED:
शिवपुरी क्राइम न्यूज