शिवपुरी में हाइवे पर दौड़ते ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। करैरा विधानसभा के दिनारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे पर नेपाल से नासिक जा रहा टमाटर की खाली क्रेट से भरे ट्रक में आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार अविनाश शर्मा ट्रक ड्राइवर ने बताया कि ट्रक में नेपाल से खाली क्रेट भरकर नासिक जा रहा था. इस ट्रक में लगभग 1000 से अधिक टमाटर की क्रेट भरी हुई थी. अचानक दिनारा नगर से गुजर रहा था. इसी दौरान ट्रक चालक ने ट्रक के ऊपर आग की लपटें उठती देख उसने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर मौजूद लोगों ने पानी के टैंकर से आग पर काबू पाया. ट्रक ड्राइवर अविनाश ने बताया कि ट्रक में भरी लगभग 300 क्रेट आग की चपेट में आ गई है. ट्रक की बॉडी को भी नुकसान हुआ है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.