शिवपुरी में 1 दिन में 2 महिलाए लापता, कॉलेज पढ़ने आई छात्रा और अस्पताल से विवाहिता का अभी तक कोई पता नहीं - अस्पताल से भागी शिवपुरी की विवाहिता
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। शिवपुरी से दो गुमशुदगी के 1 दिन में 2 मामले सामने आए हैं. पहला शहर के शासकीय कॉलेज में पड़ने आई बीए प्रथम वर्ष की छात्रा से जुड़ा है.परिजनों का कहना है कि लापता होने वाली छात्रा अपनी बहन के साथ कॉलेज पढ़ने आई हुई थी उसके बाद से घर नहीं लौटी. परिजनों ने देहात थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. देहात थाना क्षेत्र की मुढ़ेनी गांव की रहने वाली दो सगी बहन शिवपुरी के शासकीय कॉलेज में बीए की प्रथम वर्ष में पढ़ती थी. लड़की के पिता ने बताया कि 6 दिसंबर को दोनों बेटियां कॉलेज आई और अपनी-अपनी कक्षाओं में चली गई. कॉलेज खत्म होने के बाद छोटी बहन बड़ी बहन का काफी देर तक इंतजार करती रही, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. बहन के ना मिलने पर उसने परिवार को फोन पर इसकी सूचना दी. परिजनों ने इसकी शिकायत 7 दिसंबर को देहात थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक लड़की का पता नहीं चल पाया है(Shivpuri girl family accused youth of village). परिजनों ने बताया कि घर पर रखे पचास हजार रुपए भी गायब हैं. परिजनों ने गांव के ही लड़के पर उनकी लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे मामले में एक विवाहिता अपने पति को गुमराह कर अस्पताल से अपने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठ भाग गई. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST