शिवपुरी में 2 पक्षों में विवाद, एक दूसरे पर लाठियों के साथ पत्थर बरसाए, कई लोग घायल - शिवपुरी में दो पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के करैरा विधानसभा के अमोला थानांतर्गत गांव अमोलपठा में 2 पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया. पूर्व सरपंच के बाड़े पर गांव के क्षत्रिय समाज के लोगों ने कब्जा करने का प्रयास किया. जिसको लेकर पूर्व सरपंच के परिजनों ने जब क्षत्रिय समाज के लोगों को मना किया तो उन्होंने लाठियां भांजनी शुरू कर दी. जब इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने पथराव भी करना शुरू कर दिया. वहीं दूसरे ओर से भी लाठियां चलाना शुरू हो गया था. कुछ देर बाद पूरे गांव में एक दूसरे पर लाठियां भांजी जाने लगीं. इस घटना में कई लोग घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी जगदीश परमार, नातीराजा, शिशुपाल, राजा साहब के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया है.