Govind Singh Rajput Visit Sehore राजा पटेरिया के बयान पर शिवराज के मंत्री का तंज, PM के लिए इतने गंदे शब्दों का इस्तेमाल ठीक नहीं - sehore latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सोमवार को सीहोर (Govind Singh Rajput Visit Sehore) में प्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर दर्शन करने पहुंचे. कांग्रेस नेता राजा पटेरिया (Raja Pateria Controversial Statement) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा ''राजा पटेरिया एक विधायक व पूर्व मंत्री रह चुके हैं, उनको पीएम मोदी के लिए इतने गन्दे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. पटेरिया के बयान की में घोर निंदा करता हैं और उनको समझाइश देना चाहता हूं कि देश के प्रधानमंत्री पर इस तरह की टिप्पपनी न करें''. वहीं राहुल गांधी की यात्रा के बारे में कहा कि "भारत जोड़ो यात्रा का नाम भारत देखो यात्रा होना चाहिए. क्योंकि राहुल गांधी को उनके समय के भारत और आज पीएम मोदी के समय के भारत में तुलना करनी चाहिए''. बता दें कि एक वीडियो में राजा पटेरिया कहते हुए दिख रहे हैं कि, 'प्रधानमंत्री मोदी जाति, धर्म और भाषा के आधार पर लोगों को बांट देंगे, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है, इसलिए संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो'.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST