Sehore News: वंदे भारत ट्रेन 27 जून को भोपाल से होगी रवाना, केंद्रीय विद्यालय के 50 बच्चों को मिलेगा ट्रेन में सफर का मौका - सीहोर केवी के छात्र वंदे भारत ट्रेन से करेंगे सफर
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। 27 जून को भोपाल से इंदौर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी कमलावती रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये ट्रेन सीहोर रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी. ये ट्रेन इतनी लग्जरी है कि हर कोई इसमें बैठना चाह रहा है. इसी को लेकर सीहोर के केंद्रीय विद्यालय में बच्चों के बीच ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन हुआ. इसमें से 50 बच्चों की अच्छी चित्रकला की वजह से इन्हें वंदे भारत ट्रेन में बैठकर सफर करने का मौका मिलेगा. इन 50 बच्चों को वंदे भारत एक्सप्रेस में सीहोर से इंदौर तक का सफर कराया जाएगा. इसके बाद इंदौर से सीहोर भी लाया जाएगा. इस मामलें की जानकारी केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य द्वारा दी गई. वंदे भारत में बैठने को लेकर बच्चों में खुशी का माहौल है. इसके लिए बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने स्कूल के प्राचार्य का भी आभार व्यक्त किया है.