Scindia Target Digvijay: सिंधिया ने दिग्विजय सिंह को दिया करारा जवाब, बोले- भारत को तोड़ने वाली उनकी विचारधारा - चंद्रयान 3 सफल लैंडिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 23, 2023, 10:51 PM IST
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा इसरो के वैज्ञानिकों को सैलरी न मिलने के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि "दिग्विजय सिंह की आदत भारत की तस्वीर और तकदीर को पूर्ण रूप से दर्द और चोट पहुंचाने की है. ऐसे अनेक प्रमाण है. कांग्रेस की विचारधारा है कि भारत माता को नीचे दिखाना. आज पूरे विश्व के पटल पर भारत की शान सबसे अधिक बढ़ गई है. सिंधिया ने कहा कि मैं सोचता हूं कि कांग्रेस की सोच में कब परिवर्तन आएगा. सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो उन्होंने आर्मी पर प्रश्न किया. भारत के बाहर जाते हैं तो टू इंडिया की बात करते हैं. यह क्या विचारधारा है, यह भारत बनाने की सोच नहीं है, यह तो भारत को तोड़ने की सोच है और देश को हानि पहुंचाने की सोच है. सिंधिया ने कहा देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस को करारा जवाब देगी." वहीं सिंधिया ने पीएम मोदी की भी तारीफ की.