MP: रतलाम में महिला के साथ हैवानियत, पेड़ से बांधकर पीटा, जानिये किस जुर्म में मिली सजा - mp hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
रतलाम। जिले के आलोट में एक महिला की पेड़ से बांधकर पिटाई की गई (Woman tied to tree and beaten in Ratlam), जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई. यह हैवानियत किसी और ने नहीं बल्कि महिला के पति और घरवालों ने की. दरअसल तारागढ गांव निवासी महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी और उसके साथ राजस्थान में रह रही थी. पति और उसके परिवार ने महिला को तारागढ़ घर आने से मना कर दिया था, इसके बावजूद महिला अपने पति के घर आकर रहना चाह रही थी, जिसको लेकर विवाद हुआ था. महिला प्रेमी को छोड़ वापस पति के खाली मकान में आकर रहने लगी थी. जिसके बाद पति थानूलाल ने अपने भाई व परिवार के अन्य सदस्य मुकेश नायक, मोहन, नारायण, कमल, विक्रम आदि के साथ मिलकर महिला को रस्सी से बांध दिया और मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 326, 342, 506, 34,294 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को राउंड अप कर लिया. सभी को न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST