Raisen Road Accident: घाटी उतरते वक्त अनियंत्रित होकर पलटा ट्राला, ड्राइवर क्लीनर ने कूदकर बचाई जान - रायसेन लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। रविवार को रायसेन जिले के दीवानगंज के समीप भोपाल-विदिशा हाईवे पर बालमपुर घाटी से उतरते वक्त लोहे के पाइप से भरा ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही कि ट्राला पलटते वक्त कोई वाहन इसकी चपेट में नहीं आया, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, ड्राइवर क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई. लोगों का कहना है कि ''4 दिन से एक ट्राला खराब हालत में घाटी पर खड़ा हुआ है, घाटी क्रॉस करते वक्त यह हादसा हुआ है. बता दें कि ट्राला के बीच घाटी पर खड़े होने के चलते आए दिन जाम की स्थिति बन रही है. 2 से 3 किलोमीटर का जाम रोजाना लगा रहता है. मगर जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे वाहन चालकों को घाटी चढ़ते और उतरते वक्त काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.