मंत्री बनने के बाद पहली बार ससुराल पहुंचे प्रहलाद पटेल, विदिशा में हुआ जोरदार स्वागत - विदिशा में प्रहलाद पटेल
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 29, 2023, 10:07 PM IST
विदिशा। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल मंत्री बनने के बाद पहली बार विदिशा पहुंचे. विदिशा के सागर पुलिया पर स्थित दातार विला पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आतिशबाजी कर उनका जोरदार स्वागत किया. बता दें की विदिशा के दामाद प्रहलाद पटेल अपने ससुराल में मंत्री बनने के बाद पहली बार आए हैं. वहीं इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व प्रहलाद पटेल के साले संदीप डोगर ने बताया कि सागर के रास्ते प्रहलाद पटेल पहले ग्राम चटोली पहुंचे थे, उसके बाद विदिशा आए. विदिशा विधायक मुकेश टंडन, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन ने भी दातार विला पहुंचकर उनका जोरदार स्वागत किया.