ग्वालों के वेश में नजर आए मंत्री गोपाल भार्गव, बुंदेली दिवारी गाकर लोकनृत्य पर थिरके - सागर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। गोपाष्टमी के मौके पर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव अपने अलग ही अंदाज में नजर आए. गोपाल भार्गव अपने विधानसभा क्षेत्र में दीपावली के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ग्वाल की वेशभूषा में नजर आए, उन्होंने 'बुंदेली दिवारी' गाकर बरेदी लोक नृत्य 'पृथक' कर समा बांध दिया. बुंदेली कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गोपाल भार्गव लगातार सक्रिय रहते हैं. इसके लिए विधानसभा क्षेत्र में रहस लोकोत्सव का आयोजन होता है, साथ बुंदेली लोक नृत्य और लोक संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. (pdw minister gopal bhargava) (gopal bhargava dance with supporter) (sagar latest news)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST