नरसिंहपुर में 10 तो नर्मदापुरम में निकला 12 फीट का अजगर, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू - नर्मदापुरम में 12 फीट का अजगर
🎬 Watch Now: Feature Video
नरसिंहपुर/नर्मदापुरम। नरसिंहपुर के बघुवार गांव में उस समय ग्रामीणों में दहशत का माहौल छा गया, जब गांव के एक मकान के मगरे पर विशालकाय अजगर जा बैठा (narsinghpur ajgar rescue). इसे देखने के लिए कई ग्रामीण इकट्ठा हो गए. वहीं घबराए ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत हंड्रेड डायल को दी. मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड ने करेली में रहने वाले सर्पमित्र गुलाब मेहरा को सूचना दी. सूचना मिलते ही गुलाम मेहरा अपनी टीम के साथ बघुवार गांव पहुंचे. 1 घंटे की मशक्कत के बाद इस 10 फीट के अजगर, जिसका वजन 30 किलो था काबू में किया. फिर इसे बोरे में भरकर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया. तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. वहीं नर्मदापुरम के नयापुरा गांव से एक 12 फीट अजगर की सूचना सर्पमित्र रोहित यादव को दी गई. सर्पमित्र रोहित यादव ने ग्राम नयापुरा पहुंचकर लगभग 12 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया (narmadapuram ajgar rescue video). करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा गया. रोहित यादव ने बताया कि घर के सामने के बगीचे में यह अजगर दिखाई दे रहा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST