Narmadapuram Crime News: मां देवी की परिक्रमा लगाकर चोर ने चुराई मंदिर की दान पेटी - चोर ने चुराई मंदिर की दान पेटी
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। जिले के पिपरिया में पुरानी बस्ती में स्थित खेड़ापति मंदिर की घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुआ है, मंदिर समिति ने शनिवार शाम को पूरे मामले की शिकायत मंगलवारा थाने में की है. मंदिर में लगे कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है, चोर बाइक से मंदिर के पिछले दरवाजे से अंदर आया था. समिति ने बताया कि ''दान पेटी में करीब 10 हजार रुपए हो सकते हैं. सीसीटीवी कैमरे में देखे तो चोर मंदिर हाथ जोड़ कर परिक्रमा लगाते हुए दिखाई दे रहा है. उसके हाथ में एक झोला भी है. पिछले 4 महीने से दान पेटी नहीं खोली गई थी. क्योंकि पूर्व में भी दो-तीन महीनों के दौरान दान पेटी में 8 से 10 हजार रुपए प्राप्त हुए थे. आम श्रद्धालुओं के लिए सुबह से रात तक मंदिर दर्शन के लिए खुला रहता है. मौके का फायदा उठाकर चोर ने दान पेटी चुरा ली.'' मंदिर समिति ने जल्द से जल्द चोर को गिरफ्तार करने की मांग की है.