Narmadapuram Accident News: पुल पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, 30 यात्री घायल, 9 को किया रेफर, बड़ा हादसा टला - नर्मदापुरम में बस पलटने से 30 घायल
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 7, 2023, 5:59 PM IST
नर्मदापुरम। केसला में जनपद पंचायत कार्यालय के समीप पुल के पास यात्रियों से भरी बस पलट गई. बस पलटने से 30 यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सुखतवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भेजा. इनमें 9 यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इटारसी के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है. पुलिस के एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ''घटना शनिवार सुबह करीब पौने दस बजे की है. बस बैतूल से नर्मदापुरम जा रही थी, बस में करीब पचास यात्री सवार थे. केसला पुल के पास बस अनियंत्रित हो कर पलट गयी. इसके बाद मौके से बस चालक का पता नहीं चला, परिचालक को चोटें आयी हैं. उसे भी उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा भेजा गया है.'' एसडीओपी ने बताया कि ''निजी कंपनी की यात्री बस एमपी-48, पी 1145 के पलटने के बाद यात्रियों में चीख- पुकार मच गयी. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की और उनको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना पर एम्बुलेंस और पुलिस वाहन भी मौके पर पहुंच गया और यात्रियों को अस्पताल भेजा.''