Nagda District Announcement: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की नागदा को जिला बनाने की घोषणा, करोड़ों के निर्माण कार्यों की दी सौगात - Nagda District Announcement
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को उज्जैन के नागदा पहुंचे और इस दौरान उन्होंने यहां रोड शो किया. लोगों से मिले और उनसे सीधा संवाद किया. इसके बाद CM शिवराज ने मुक्तेश्वर महादेव परिसर में आमसभा को संबोधित किया और नागदा को मध्य प्रदेश का नया जिला बनाने की घोषणा की (Nagda District Announcement). उन्होंने कहा कि नागदा को जिला बनाने का कार्य जल्द से जल्द किया जाएगा और जो तहसील स्वैच्छा से नागदा जिला में शामिल होना चाहेगी उन्हे शामिल किया जाएगा. सीएम ने साफ किया कि जो तहसीलें नए बनने वाले नागदा जिले में शामिल नहीं होना चाहेंगी उन्हे जबरन शामिल नहीं किया जाएगा. सीएम ने कहा, ''नया जिला बनने से यहां की जनता को कई सुविधाएं मिलेगी. साथ ही उन्हे हरेक छोटे बड़े काम के लिए उज्जैन आने की जरुरत नहीं होगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नागदा में 261.14 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया, जिसमें उन्हेल को तहसील बनाने, साथ ही सामुदायिक भवन बनाने की बात भी शामिल है. नागदा में सीएम राइज स्कूल भी खुलेगा, जिसको लेकर राशि स्वीकृत की गई है. मुख्यमंत्री ने 92.62 करोड़ के 98 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व 168.52 करोड़ रु. के 86 कार्यों का भूमि पूजन किया. इसी तरह खाचरौद नगर पालिका में 1.61 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण, CC कार्यों का भूमिपूजन किया.