Mandsaur Heavy Rain: मंदसौर में बारिश का कहर, शिवना नदी में आई तेज बाढ़, पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह में घुसा पानी - मंदसौर शिवना नदी में बाढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 17, 2023, 5:27 PM IST
मंदसौर। पश्चिमी मध्य प्रदेश में तेज बरसात के दौर से मालवा इलाके के सभी नदी नाले उफान पर हैं. बीती रात मंदसौर जिले से गुजरने वाली शिवना नदी में भी जोरदार बाढ़ आई. इसका पानी नदी किनारे स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह में घुस गया. इस साल पहली बार रात ढाई बजे नदी के पानी से भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा का प्राकृतिक जलाभिषेक हुआ है. मॉनसून के आखिरी दौर में हुए इस नजारे को देखकर यहां के लोग काफी खुश है. मालवा इलाके में पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार से शुरू हुई बारिश ने महज 36 घंटे के भीतर जिले भर में 8 इंच के आंकड़े को पार कर लिया. रविवार सुबह तक बरसात का आंकड़ा लगभग 25 इंच तक पहुंच गया है. तेज बारिश से इलाके की सभी नदियां और नाले उफान पर है. मंदसौर की शिवना नदी में भी शनिवार सुबह से ही बाढ़ का पानी आना शुरू हो गया था, जो रात 11:00 बजे नदी के किनारे स्थित पशुपतिनाथ मंदिर की पेढ़ी पर पहुंच गया. हालांकि एक बार नदी का जलस्तर आधा फिट कम हुआ. लेकिन घंटे भर बाद नदी में फिर आई तेज बाढ़ के पानी का जल स्तर करीब 3 फीट और बढ़ा और यह मंदिर के गर्भ गृह में घुस गया. रात ढाई बजे भगवान पशुपतिनाथ की अष्टमुखी प्रतिमा के चार मुख जलमग्न हो गए.