टीकमगढ़ में नगर परिषद अध्यक्ष की दबंगई, ग्रामीणों द्वारा इस्तेमाल हैंडपंप के पार्ट्स अपने साथ ले गए - MP water crisis
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18376786-thumbnail-16x9-tikk.jpg)
टीकमगढ़। जिले के लिधौरा तहसील के वार्ड नंबर 8 में ग्रामीण जल संकट से जूझ रहे हैं. पीड़ित गांववाले झुलसाती धूप में पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं. लोग धूप में 2 किलोमीटर दूर से पानी भरने को मजबूर हैं. आरोप है कि यहां वेयरहाउस के पास एक हैंडपंप लगा था जिसका ग्रामीण से लेकर राहगीर तक इस्तेमाल करते थे लेकिन यह सब नगर परिषद अध्यक्ष को रास नहीं आया. वो नगर परिषद के कर्मचारियों को लेकर वेयरहाउस के पास पहुंचे और उस हैंडपंप के पार्ट्स को लेकर चले गए. अध्यक्ष ससुर जयराम चढ़ार एक शासकीय शिक्षक हैं. लिधौरा के नजदीकी ग्राम पंचायत सतगुवा में पदस्थ हैं. ग्रामीणों ने इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं लोगों का कहना है कि पानी भरने के लिए उन्हे 2 किलोमीटर दूर साइकिल से रेस्ट हाउस के पास जाना पड़ता है. ग्रामीणो का आरोप है कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत पर भले ही कार्रवाई नहीं हुई मगर उन्हे शिकायत करने के एवज में धमकी मिलनी शुरु हो गई हैं. उन्हे अब शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.