सीहोर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत, अगले स्टेशन के लिए किया रवाना - Vande Bharat Express reached Sehore
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री ने इनमें से तीन वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन में यात्रा कर रहे बच्चों के साथ संवाद भी किया. बच्चों ने अपने प्रिय प्रधानमंत्री से खुलकर बातचीत की. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सीहोर स्टेशन पर पहुंचने पर कई जनप्रतिनिधियों ने चालक दल का स्वागत किया और अगले स्टेशन के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वंदे भारत एक्सप्रेस में भोपाल से आए छात्र छात्राएं सीहोर स्टेशन पर उतर गए. सीहोर से अनेक छात्र छात्राएं वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार होकर अगले स्टेशन के लिए रवाना हो गए. वंदे भारत को विधायक सुदेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय व नपा अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पूर्व पूरे स्टेशन परिसर को सुसज्जित किया गया और सैकड़ों लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया. यहां बनाए गए मंच के सामने वंदे भारत ट्रेन के स्वागत में स्टेशन पर देशभक्ति गाने व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.