रायसेन में घने कोहरे की चपेट में आई चार्टर्ड बस, करीब 17 यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 2, 2024, 7:35 PM IST
रायसेन। शहर के बायपास मार्ग पर अचानक चार्टर्ड बस पलट गई. जिसके चलते बस में सवार लगभग 30 यात्रियों में से 17 लोग घायल हो गए हैं. वहीं दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामला अल सुबह का बताया जा रहा है. जिस समय रायसेन बाईपास पर घना कोहरा छाया हुआ था. साल के दूसरे दिन रायसेन शहर के बायपास से गुजर रही तेज रफ्तार चार्टर्ड बस कोहरे के आगोश में आ गई. शहर के बाईपास पर घना कोहरा छाया हुआ था. इस बीच सतना से भोपाल होकर इंदौर की और रवाना होने वाली चार्टर्ड बस रायसेन शहर के नेशनल हाईवे 146 पर बने हलाली फिल्टर प्लांट के नजदीक सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में लगभग 30 से 35 यात्री सवार थे. बस पलटने के चलते लगभग 17 यात्री घायल हो गए हैं. वही दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जैसे ही दुर्घटना की सूचना नजदीकी पुलिस थाना कोतवाली रायसेन को प्राप्त हुई, तो तत्काल एंबुलेंस और पुलिस वालों के साथ पहुंचकर घायलों को बस से निकलकर नजदीकी जिला चिकित्सालय रायसेन रवाना किया. जहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा था.