Morena News: खेत की मेढ़ पर मगरमच्छ को देख ग्रामीण हुए भयभीत, पुलिस ने रेस्क्यू कर चम्बल में छोड़ा - खेत की मेढ़ पर दिखा मगरमच्छ
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। टेंटरा थाना क्षेत्र स्थित गजाधर का पुरा गांव में मगरमच्छ दिखा, जो खेत की मेढ़ पर घूम रहा था. इसको देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए ओर भगदड़ मच गई. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर चम्बल नदी में छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित गजाधर का पुरा गांव निवासी मुन्ना रावत पेशे से किसान है. बीते रोज वह फसल देखने के लिए अपने खेत पर गये थे. उन्हें खेत की मेढ़ पर मगरमच्छ रेंगता हुआ दिखाई दिया. मगरमच्छ को देखते ही उनकी चीख निकल गई. मुन्ना रावत ने शोर मचाकर अन्य ग्रामीणों को मौके पर बुला लिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल टेंटरा थाना पुलिस को दी. खबर लगते ही थानां प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को मदद से मगरमच्छ को रस्सियों से बांध लिया और चम्बल नदी के किनारे ले जाकर छोड़ दिया.