Morena: दबंगों ने मुक्तिधाम की जमीन पर किया कब्जा, अंत्येष्टि के लिए ग्रामीण हो रहे परेशान - Morena Crime News
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। धनेला पंचायत की सिहोरी का पुरा गांव में मुक्तिधाम नहीं है, श्मशान के लिए आरक्षित एक बीघा जमीन को गांव के ही कुछ दबंगों ने जोतकर उस पर कब्जा कर लिया है. इसके चलते अब यहां अंत्येष्टि एक कोने में करना पड़ रही है. दरअसल पुरा गांव में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के 50 घर हैं, मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए पंचायत ने बहुत पहले एक बीघा जमीन आरक्षित की थी, लेकिन उस पर टीनसैड और बाउंड्रीवॉल का निर्माण नहीं कराए जाने के कारण गांव के ही दबंगों ने मुक्तिधाम की जमीन को जोतकर अपने खेतों में मिला लिया. इससे अब ग्रामीणों की मौत के बाद अंत्येष्टि संकट का विषय बना हुआ है. यहां अंतिम संस्कार के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, इसके अलावा पक्का चबूतरा नहीं होने के कारण शव की अंत्येष्टि जमीन पर करना पड़ रही है. वहीं बारिश में जमीन गीली होने से अंतिम संस्कार की समस्या और बढ़ जाती है, मंगलवार को एक 80 साल के वृद्ध के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार एक छोटे से कोने में करना पड़ा, क्योंकि मुक्तिधाम के लिए जगह पर अतिक्रमण हो गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST