Moon Mission Chandrayaan: चंद्रयान-3 की सफलता के लिए ब्रह्मांड को अपने मस्तिष्क पर उठाने वाले नाग देवता की हिंदू महासभा ने की पूजा - नाग देवता की हिंदू महासभा ने की पूजा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-08-2023/640-480-19338163-thumbnail-16x9-g-aspera.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 23, 2023, 4:49 PM IST
|Updated : Aug 24, 2023, 1:15 PM IST
ग्वालियर। भारत के बहु प्रतीक्षित चंद्रयान-3 की सफलता के लिए पूरा देश ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है. राजनीतिक दल, समाजसेवी संस्थाएं, अभिनेता, ब्यूरोक्रेट्स सभी लोग इस अभियान की सफलता के लिए भगवान से अपने-अपने ढंग से प्रार्थना कर रहे हैं. ग्वालियर में बुधवार को चंद्रयान-3 की सफलता के लिए शहर के दौलत गंज स्थित प्रसिद्ध नाग देवता मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई. हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने नाग देवता मंदिर पहुंचकर उनके विशेष दिन बुधवार को पुजारी की मौजूदगी में पूजा अर्चना की. हिंदू महासभा का कहना है कि नाग देवता का विशेष दिन बुधवार को होता है. बुधवार को सभी नाग देवता मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है. क्योंकि नाग देवता ने ही पूरे ब्रह्मांड को अपने मस्तिष्क पर उठाया था. इसलिए बुधवार के दिन उनके पूजन का विशेष महत्व है. हिंदू महासभा के जयवीर भारद्वाज का कहना है कि ''उन्हें पूरा विश्वास है कि चंद्रयान 3 सफलतापूर्वक दक्षिणी ध्रुव पर उतरेगा और देश का नाम पूरे विश्व में ऊंचा करेगा.''