मंडला में कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार - नैनपुर के सिविल अस्पताल
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। जिले के नैनपुर के सिविल अस्पताल के पास एक युवक का शव खेत में मिला है, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी नैनपुर पुलिस को दी. जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शूरू कर दी. बताया जा रहा है कि 1 दिन पूर्व टोला में शादी थी, तभी वहां चार युवकों ने आपसी रंजिश को खत्म करने के लिए धारदार कुल्हाड़ी से एक युवक की हत्या कर दी. हमला करने वाले मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल 4 युवकों को पकड़ लिया है. सभी 4 युवकों को नैनपुर पुलिस थाने में लाया गया, जिसके बाद नैनपुर पुलिस की कड़ी पूछताछ में चारों युवकों ने हत्या करने का जुर्म कबूला. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.