मंडला गौरव दिवस का आयोजन, विभिन्न कार्यक्रमों से हुई शुरूआत [VIDEO] - मंडला गौरव दिवस मेंकार्यक्रमों से हुई शुरूआत
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। 14 और 15 नवंबर को मंडला में 2 दिवसीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है. 14 नवंबर की सुबह से गौरव दिवस के अंतर्गत अनेक गतिविधियां एवं कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ हो गई है (Mandla Gourav Diwas). गौरव दिवस के पहले दिन जिला मुख्यालय के सभी वार्डों से प्रभात फेरी निकली और कुंभस्थल में भव्य योगा कार्यक्रम आयोजित हुआ. यहां मानव श्रृंखला भी बनाई गई. इसी के साथ गौरव दिवस कार्यक्रमों का आधिकारिक शुभारंभ हो गया है. सर्किटहाउस के सामने आओ जानें मंडला कार्यक्रम के अतंर्गत पेटिंग, क्विज, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST