मंडला में अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी कार, डूबे हुए युवकों को बाहर निकालने का प्रयास - मंडला में नदी में कार में फंसे युवक
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 26, 2023, 2:58 PM IST
मंडला। जिले में एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. कालपी से मंडला आ रही एक इनोवा कार मंडला के पास बबेहा पुल में अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी. कार में चार व्यक्ति सवार थे, जो बलवेंद्र मसराम व नारद तुमरांची जोकी वाहन चालक है. वे अपनी जान बचाते हुए वाहन का कांच तोड़कर पानी से बाहर निकल गए, लेकिन अभी भी उसमें दो युवक जिनका नाम सियाराम कोरचे व धनेश मरावी है, जो कार में फंस गए थे. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल 100 व प्रशासन का अमला भी पहुंचा. बता दें कार में फंसे युवकों को बाहर निकालने के लिए गोताखोर की मदद ली जा रही है, जिससे नदी में डूबे युवकों को बाहर निकाला जा सके.