नए साल के पहले दिन महाकाल नगरी में श्रद्धालुओं का तांता, करीब 8 लाख भक्तों ने किए दर्शन - उज्जैन श्रद्धालु पहुंचे
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 1, 2024, 11:01 PM IST
उज्जैन। नए साल के मौके पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन कर शुरुआत की. वहीं पूरा वर्ष मंगलमय और खुशहाली से भरा रहे इसकी कामना की. दरअसल, श्री महाकालेश्वर मंदिर मे सुबह 6.00 बजे के पूर्व से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए कतारबद्ध हो गए थे. रात 9:00 बजे तक 8 लाख 10 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. उज्जैन महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, कम समय में श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हो, इसलिए चाक-चौबंद व्यवस्थाए की गई थी. भस्म आरती में लगभग 45 हजार दर्शनार्थियों ने दर्शन किये. अभी तक लगभग 8 लाख 10 हजार दर्शनार्थियों ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये. देखिए ड्रोन कैमरे की नजर से श्रद्धालुओं की सैलाब.