जबलपुर में 'लाडली बहना' योजना का शुभारंभ, मातृशक्ति के आशीर्वाद से प्रदेश और देश भी बढ़ेगा आगे - जबलपुर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर: प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना 'लाडली बहना' योजना की रविवार को भव्य लॉन्चिंग की गई. राजधानी भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह का जबलपुर में भी सीधा प्रसारण किया गया. शहर के मानस भवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और सैकड़ों की तादाद में महिलाओं की उपस्थिति में योजना की लॉन्चिंग का सीधा प्रसारण किया गया. इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके 64 वें जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी वहीं उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संवेदनशील बताते हुए कहा है कि इसके पहले भांजियों के लिए लाडली लक्ष्मी योजना शुरू कराने के बाद अब मुख्यमंत्री ने प्रदेश की बहनों के हितों का ध्यान रखा है. जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि मातृशक्ति के आशीर्वाद से प्रदेश और देश भी आगे बढ़ेगा.