Krishna Janmashtami 2023: सतना केंद्रीय जेल में मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव, बंदियों की मदद से बनाई गई प्रतिमा - सतना केंद्रीय जेल
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 7, 2023, 10:26 PM IST
सतना। भगवान श्री कृष्ण का जन्म जेल के कारागार में हुआ था. उसी प्रकार सतना के केंद्रीय जेल के कारागार में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पूरे धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने मथुरा के कारागार में जन्म लिया था. इसी प्रकार मध्य प्रदेश के सतना जिले के केंद्रीय जेल के कारागार में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. केंद्रीय जेल में बंदियों की मदद से भगवान श्री कृष्ण की सुंदर प्रतिमा बनाई गई और भगवान के जन्मोत्सव में केंद्रीय जेल में हजारों की संख्या में बंदियों ने नाच-गाने के साथ भजन गया. जेल में गुरुवार को भक्तिमय माहौल दिखाई दिया. इस बारे में जेल अधीक्षक लीना कोष्टा ने बताया कि "जेल भगवान श्री कृष्ण की जन्म स्थली मानी जाती है, इसी के तहत हर वर्ष जन्माष्टमी का त्योहार जेल में मनाया जाता है. आस्था संगीत महाविद्यालय की पूरी टीम के द्वारा भजन संध्या का आयोजन कर श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया है."